खरसावां : राज्य सरकार ने खरसावां में डिग्री कॉलेज खोलने की स्वीकृति दे दी है. कॉलेज निर्माण के लिए राज्य कैबिनेट ने 21 फरवरी को ही करीब 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दे दी है. इसके लिए आवश्यक जमीन की तलाश शुरू कर दी गयी है.
इस कॉलेज के बन जाने से छात्रों को पठन पाठन में काफी सहूलियत होगी. करीब एक वर्ष पूर्व ही राज्य सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने उक्त कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन तलाश करने का निर्देश जारी किया था.
सरकार के निर्देश पर खरसावां अंचल कार्यालय की ओर से खरसावां के कोतुआलबादी मौजा के थाना संख्या 127, खाता संख्या 32, प्लॉट नंबर 21/188 में 7.89 एकड़ जमीन चिह्नित किया गया था. बाद में जमीन विवाद सामने आने पर पुन: नये सिरे से जमीन की तलाश की जा रही है.
अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, खरसावां के बड़ाआमदा पंचायत के उदालखाम व बुरुडीह पंचायत में असुरा के आस पास जमीन देखा जा रहा है. जमीन चयन होने के पश्चात ही डिग्री कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ पायेगी. मालूम हो कि इस प्रस्तावित कॉलेज के अलावा खरसावां के बंदीराम मौजे में भी करीब 60 हजार वर्ग फूट में मॉडल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है.
मॉडल कॉलेज भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इस मॉडल कॉलेज के निर्माण पर करीब 8.60 करोड़ की लागत आयेगी.
कॉलेज निर्माण के लिए सरकार ने दी 15 करोड़ की स्वीकृति
बुरुडीह व बड़ाआमदा पंचायत हो रही है जमीन की तलाश