सरायकेला : बैंक खुलते ही गुरुवार को पुराने 500 व 1000 के नोट बदलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. सरायकेला के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सबसे अधिक भीड़ रही. बैंक प्रबंधन की ओर से अलग से दो काउंटर बनाये गये थे. वहीं बैंक के बाहर एक कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया था. एसपी इंद्रजीत महथा ने जिला मुख्यालय के अधिकांश बैंक शाखा का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि 100 अतिरिक्त बल हजारीबाग से मंगाये गये हैं. उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को नियमित गश्ती में तेजी लाने को कहा गया है.