सरायकेला : विभिन्न बैंकों से ऋण लेने के बाद नोटिस होने के बावजूद ऋण का पैसा नहीं चुकाने वाले देनदारों को अब जेल भेजा जायेगा. इस संबंध में भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह नीलाम पत्र पदाधिकारी के न्यायालय द्वारा आठ बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.
भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह नीलाम पत्र पदाधिकारी न्यायालय ने केनरा बैंक राजनगर शाखा के देनदार राजनगर के प्रवीण कुमार मंडल, कमलेश्वर महतो, घनश्याम चम्पिया, अंगद प्रधान, जगन्नाथ राउत व यशवंत प्रधान एवं सरायकेला के नुनु लोहार के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. इनके अलावा झारखंड ग्रामीण बैंक आदित्यपुर शाखा एसएमइ के दुकानदार, बिष्टुपुर जमशेदपुर के मेसर्स स्पीड मोटर के मालिक रत्नेश के विरुद्ध भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया हैं.