सरायकेला : बिरसा मुंडा स्टेडियम में छऊ महोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक उत्सव सह पर्यटन मेला का रंगारंग आगाज मंगलवार को हो गया है. 12 अप्रैल तक चलने वाले इस सांस्कृतिक उत्सव सह पर्यटन मेला का उदघाटन कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त अरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.
पयर्टन मेला में देसी उत्पाद का स्टॉल लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा है. मेला में खादी ग्रामोद्योग द्वारा लगाये गये खादी के कपड़े, डीआरडीए एनआरएलएम के तहत गम्हरिया व सरायकेला के तीन महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा हाथ से बनाये गये सामानों के अलावा मत्स्य विभाग द्वारा पंगस मछली पालन, कृषि विभाग द्वारा आधुनिक तकनीक से खेती करने के स्टॉल लगाये गये हैं. इसके अलावा कई सरकारी विभागों द्वारा भी स्टॉल लगा कर जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है. सांस्कृतिक उत्सव सह पर्यटन मेला के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए कोल्हान आयुक्त अरुण कुमार ने कहा कि सरायकेला छऊ महोत्सव को किसी पहचान कि आवश्यकता नही है. इस राज्य स्तरीय छऊ महोत्सव को ऐतिहासिक बना कर विश्व स्तरीय महोत्सव बनाने में सहयोग करें. आयुक्त कुमार ने कहा कि पूरे झारखंड में सात पद्मश्री हैं, जिसमें से छह पद्मश्री छऊ कलाकारों को प्राप्त हुए हैं, जो छऊ कला के साथ-साथ सरायकेला के लिए गौरव कि बात है.