हादसे में आदित्यपुर निवासी की मौत
सरायकेला : सरायकेला कांड्रा मुख्य सड़क पर सीनी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल को ठोकर मारते हुए निकल गया. वाहन पीछे से ठोकर मारते हुए फरार हो गया. इस दुर्घटना में आदित्यपुर भाटिया बस्ती निवासी लक्ष्मण गोप की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
वहीं हरीश अधिकारी, सुरेश शर्मा (दोनों आदित्यपुर) एवं सरायकेला के मुंडाटांड़ निवासी भागवत प्रसाद माझी व उमेश सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. गौरतलब है कि इसी सड़क पर तीन दिन पहले भी सरायकेला में वाहन के कुचलने से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी थी.