डायरिया प्रभावित पहाड़मुडी गांव पहुंचे उपायुक्त
चांडिल : जिला उपायुक्त कृपानंद झा गुरुवार को ईचागढ़ प्रखंड के डायरिया प्रभावित गांव पहाड़मुडी पहुंचे और डायरिया की स्थिति का जायजा लिया. उनके साथ उपविकास आयुक्त संग्राम बेसरा, सिविल सजर्न डॉ श्याम कुमार झा, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जुझार मांझी, चांडिल के एसडीओ मंजुनाथ भजंत्री, ईचागढ़ के बीडीओ अनुराधा कुमारी आदि भी थे.
पदाधिकारियों ने गांव में डायरिया की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और लोगों से खान–पान से संबंधित जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि वे खेत में स्थित एक कुआं का पानी का उपयोग पीने के लिए करते हैं. गांव में लगे पांच में से तीन चापाकल खराब हैं. उपायुक्त श्री झा ने गांव के खराब पड़े सभी चापाकलों को अविलंब दुरुस्त कराने का निर्देश दिया.
इसके साथ उन्होंने गांव की सड़क, पेंशन, राशन आदि की जानकारी ली. मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया विपिन सिंह मुंडा से भी पंचायत स्तर के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. दूसरी ओर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन मुंडा ने बताया कि पहाड़मुडी में गुरुवार को सभी डायरिया के मरीजों को स्थिति में सुधार के बाद छुट्टी दे दी गयी. गांव से एक मात्र डायरिया के मरीज शिव चरण कुम्हार को गुरुवार को बेहतर इलाज के लिए ईचागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया.