24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई में प्याज की बादशाहत, होड़ में हरी सब्जियां भी

कोल्हान में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसका मुख्य कारण फैलिन और त्योहार माना जा रहा है. पिछले दिनों फैलिन के कारण हुई लगातार बारिश से खेत–खेत डूब गये. इसका सबसे अधिक प्रभाव सब्जी की खेती पर पड़ा. सरायकेला में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. एक पखवाड़े में सब्जियों […]

कोल्हान में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसका मुख्य कारण फैलिन और त्योहार माना जा रहा है. पिछले दिनों फैलिन के कारण हुई लगातार बारिश से खेतखेत डूब गये. इसका सबसे अधिक प्रभाव सब्जी की खेती पर पड़ा. सरायकेला में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. एक पखवाड़े में सब्जियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

वहीं प्याज पिछले एक सप्ताह के मुकाबले और महंगी हो गयी है. वहीं पश्चिम सिंहभूम जिले में में 20 प्रतिशत सब्जी का ही उत्पादन होता है, जबकि 80 प्रतिशत सब्जियां बाहर से आयात किया जाता है. फैलिन के प्रभाव से घाटशिला अनुमंडल में भी सब्जी की फसल को भारी नुकसान हुआ है.

सलाद से गायब प्याज, रूला रही सब्जियां

खरसावां : सरायकेला में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. एक पखवाड़े में सब्जियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है. वहीं प्याज पिछले एक सप्ताह के मुकाबले और महंगी हो गयी है. होटलढाबों में अब बिना प्याज के ही सलाद दिये जा रहे हैं. सरायकेला डेली मार्केट में प्याज अब 65 रुपये किलो बिक रहा है.

एक सप्ताह पहले यह 55 से 60 रुपये किलो बिक रहा था. सरायकेला डेली मार्केट में अधिकांश सब्जियां 40 से साठ रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही हैं. सब्जी विक्रेता पवन कुमार ने बताया कि फैलिन के प्रभाव के कारण सब्जियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

बारिश के कारण खेतों में लगी सब्जियां खराब हो गयी हैं. इस कारण कीमतों में उछाल है. वर्तमान में टमाटर 60 रुपये किलो, बंदगोभी 60 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, करैला 60 रुपये किलो, झींगा 60 रुपये किलो, खीरा 40 रुपये किलो, बैंगन 40 रुपये किलो, बरबटी 40 रुपये, कुंदुर, 40 रुपये किलो, हरामिर्च 200 रुपये, गाजर 40 रुपये किलो, भिंडी 40 रुपये किलो, पपीता 30 रुपये किलो, मूली 40 रुपये किलो, मद्रासी ओल, 20 रुपये किलो, कोहड़ा 20 रुपये किलो, लौकी 40 रुपये किलो, फुलगोभी 20 रुपया पीस बिक रहा है.

टमाटर चार दिनों दाम दोगुना

खरसावां : समुद्री चक्रवात फैलिन का असर अब सरायकेलाखरसावां के सब्जी मार्केट पर दिखने लगा है. फैलिन से हुई बारिश के बाद सब्जियों की कीमत में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गयी है. फैलिन का सबसे ज्यादा असर क्षेत्र में मुख्य रूप से बैगन, टमाटर,गन्ना, गोभी की खेती पर पड़ा है.

सब्जियों का उत्पादन भी काफी कम हो गया है. बाजार में 30 रुपये से कम में कोई भी सब्जी नहीं मिल रही है. प्याज के बढ़े भाव लोगों को रुला रहा है, तो टमाटर 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, वहीं प्याज 70 रुपये तक पहुंच गया है. आम तौर पर बाजार में 10 से 12 रुपये किलो के दर से बिकने वाली मूली भी अब 30 रुपये किलो बिक रही है.

सब्जियों के बढ़े दाम से घरों का बजट ही बिगड़ गया है. स्कूलों में मध्यान्न भोजन के प्लेट से भी हरि सब्जियां गायब होने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें