Advertisement
वनपाल व रक्षियों की कमी से जूझ रहा है वन विभाग
खरसावां : सरायकेला व खरसावां वन क्षेत्र कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में विभाग को खरसावां व सरायकेला वन क्षेत्र में वन पाल व रक्षियों की कमी से कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग के अधिकारी भी फॉरेस्ट गार्ड की कमी के बावजूद किसी तरह कार्य […]
खरसावां : सरायकेला व खरसावां वन क्षेत्र कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में विभाग को खरसावां व सरायकेला वन क्षेत्र में वन पाल व रक्षियों की कमी से कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग के अधिकारी भी फॉरेस्ट गार्ड की कमी के बावजूद किसी तरह कार्य कर रहे है.
सरायकेला के वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद खरसावां के भी अतिरिक्त प्रभार पर है. सरायकेला में वन रक्षियों के लिये स्वीकृत 26 पदों में से सिर्फ दो पदों पर ही पदस्थापना है, जबकि वन रक्षियों के 24 पद रिक्त पड़े हुए है. इसी तरह वन पाल के लिये स्वीकृत चार में से तीन पदों पर पदस्थापना है.
इसमें भी एक वनपाल जगता सवैया 31 सितंबर को सेवानिवृत होंगे. वनपाल पीके राय को कांड्रा, डीएन कर्मा को राजनगर व गम्हरिया व जगता सवैया को सरायकेला क्षेत्र का प्रभार दिया गया है. इसी तरह खरसावां वन क्षेत्र में वनरक्षी के लिये 23 पद स्वीकृत है. जिसमें सिर्फ एक पद पर ही पदस्थापना है, जबकि वन रक्षियों के 22 पदों रिक्त पड़े हुए है.
वनपाल के लिये स्वीकृत तीन पदों में से सिर्फ एक पद पर ही वनपाल जयचंद सिंह की पदस्थापना है. जयचंद सिंह पर खरसावां, कुचाई समेत पूरे क्षेत्र का प्रभार है. रात को हाथी भगाने के लिए आवश्यक सर्च लाइट तक भी विभाग के पास नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement