17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचाई से खरसावां तक दौड़ेंगे छह सौ धावक

खरसावां : स्वामी विवेकानंद की 150वें जन्म वर्ष पर विवेकानंद सार्धशती भारत जागो दौड़ का आयोजन 24 सितंबर को किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काली मंदिर सामुदायिक भवन में पूर्व विधायक गुलाव सिंह मुंडा की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर निर्णय लिया गया कि कुचाई के बिरसा स्टेडियम से करीब छह […]

खरसावां : स्वामी विवेकानंद की 150वें जन्म वर्ष पर विवेकानंद सार्धशती भारत जागो दौड़ का आयोजन 24 सितंबर को किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काली मंदिर सामुदायिक भवन में पूर्व विधायक गुलाव सिंह मुंडा की अध्यक्षता में बैठक हुई.

मौके पर निर्णय लिया गया कि कुचाई के बिरसा स्टेडियम से करीब छह सौ धावक नौ किमी तक पैदल मार्च करते हुए आकर्षणी वन विश्रमागार पहुंचेंगे. यहां से खरसावां हाइस्कूल मैदान तक करीब पांच किमी की दूरी मैराथन दौड़ लगाते हुए पहुंचेंगे. बालक धावकों के 15 मिनट के दौड़ के बाद बालिका धावकों की दौड़ शुरू होगी. इस दौरान पानी एवं एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी.

उक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें हरिश चंद्र कुम्हार, कार्तिक स्वांसी, मधुसूदन दास, लक्ष्मण गोप, आदित्य नायक, मंटू नंदा, राजू पाणी, पृथ्वीराज सिंहदेव, कार्तिक षाड़ंगी, पार्थो सारथी महापात्र सुजाता नायक को शामिल किया गया है.

मौके पर आयोजन समिति का भी गठन किया गया, जिसमें पूर्व विधायक गुलाव सिंह मुंडा, उदय सिंहदेव, सोनाराम, हरिश आचार्य, दुबराज, मंगल सिंह, गीता, मुखिया मंजू बोदरा, वार्ड सदस्य प्रभासिनी नायक, शिवो नायक, पंचायत समिति सदस्य अमित केशरी, प्रमुख अमर सिंह हांसदा, विजय महतो को रखा गया है. आयोजन समिति की अगली बैठक 15 सितंबर को रखी गयी है. बैठक में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें