Advertisement
विद्यालय चलें-चलायें अभियान शुरू
खरसावां : खरसावां के प्रखंड संसाधन केंद्र में राज्य व्यापी विद्यालय चलें, चलायें अभियान की शुरुआत बुधवार को हुई. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ शंकराचार्य सामड़, सीओ मां देव प्रिया, प्रमुख अमर सिंह हांसदा व बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान ने कहा कि एक सर्वे […]
खरसावां : खरसावां के प्रखंड संसाधन केंद्र में राज्य व्यापी विद्यालय चलें, चलायें अभियान की शुरुआत बुधवार को हुई. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ शंकराचार्य सामड़, सीओ मां देव प्रिया, प्रमुख अमर सिंह हांसदा व बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान ने कहा कि एक सर्वे के अनुसार खरसावां प्रखंड में अब भी छह से 14 वर्ष के 2963 बच्चे स्कूल से बाहर है. उन्होंने कहा कि इन बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने के साथ- साथ उनका स्कूल में ठहराव भी सुनिश्चित किया जायेगा.
इस अभियान की सफलता में सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी. बीडीओ शंकराचार्य सामड़ ने कहा कि स्कूल में बच्चों का नामांकन कराने के साथ- साथ उनका ठहराव भी सुनिश्चित करना होगा. इसके लिये स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं से भी अभिभावकों को अवगत करना होगा.
सीओ मां देव प्रिय ने कहा कि छह से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराना और उनकी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कराना बच्चों का मौलिक अधिकार है. मौके पर उपस्थित मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों से अपने- अपने क्षेत्र के बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने को कहा गया. इसके लिये जागरूकता रैली व प्रभात फेरी निकालने की बातें कही गयी. बैठक में विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, सभी पंचायतों के मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. 17 से 30 अप्रैल तक छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन पास के स्कूल में तथा तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जायेगा.
सरायकेला में अभियान प्रारंभ
सरायकेला. सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को विद्यालय चलें, चलायें अभियान की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त चंद्रशेखर ने किया.
मौके पर एक जागरूकता रथ को डीसी ने झंडा दिखा कर रवाना किया. उन्होंने बताया कि यह रथ ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेगी. स्कूल से बाहर रह रहे अनामांकित बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने के लिये लोगों को जागरूक किया जायेगा. साथ ही उनका स्कूल में ठहराव भी सुनिश्चित किया जायेगा. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष, डीडीसी रेमंड केरकेट्टा, मेसो अधिकारी भीष्म कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement