Advertisement
सरायकेला राजमहल बनेगा हेरिटेज : सीएम
सरायकेला में तीन दिवसीय छऊ महोत्सव सह चैत्र पर्व संपन्न प्रताप मिश्र/शचिंद्र कुमार दाश सरायकेला : सरायकेला के राजमहल को राज्य सरकार हेरिटेज के रूप में विकसित करेगी. इससे क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोग स्वरोजगार से जुड़ेंगे. साथ ही सरायकेला को सांस्कृतिक पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जायेगा. पर्यटन के क्षेत्र में […]
सरायकेला में तीन दिवसीय छऊ महोत्सव सह चैत्र पर्व संपन्न
प्रताप मिश्र/शचिंद्र कुमार दाश
सरायकेला : सरायकेला के राजमहल को राज्य सरकार हेरिटेज के रूप में विकसित करेगी. इससे क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोग स्वरोजगार से जुड़ेंगे. साथ ही सरायकेला को सांस्कृतिक पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जायेगा. पर्यटन के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैं. पूरे देश में स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया जा रहा है और छऊ को भी इसमें जोड़ा जायेगा.
उक्त बातें खेल एवं कला सांस्कृतिक विभाग व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय छऊ महोत्सव सह चैत्र पर्व के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही.
श्री दास ने कहा कि राज्य के कण-कण में कला बसा हुआ है . इस कला को सहेज कर समाज में प्रतिष्ठा दिलाना है. कला के विकास को लेकर सरकार संकल्पित है. राज्य के लोगों में संस्कृति के प्रति काफी रुचि है. छऊ के कारण विश्व में राज्य का नाम रोशन हो रहा है.
पर्यटन नीति की घोषणा एक सप्ताह में होगी
इधर सरायकेला राजमहल में आयोजित छऊ महोत्सव समारोह के दौरान सीएम रघुवर दास ने कई घोषणाएं की. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री दास ने कहा कि एक सप्ताह में राज्य में पर्यटन नीति की घोषणा की जायेगी. वहीं स्किल डेवलपमेंट के तहत कलाकारों को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा.
श्री दास ने कहा कि राज्य के टूरिज्म सर्किट से सरायकेला को जोड़ा जायेगा. साथ ही अगले साल सरायकेला में एक ही जगह पर चैत्र पर्व मनाने की व्यवस्था की जायेगी. सीएम ने कहा कि राज्य में छात्रों को मातृभाषा में शिक्षा दी जायेगी, ताकि संस्कृति व परंपरा बची रहे. दोनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री अमर बाउरी, सांसद लक्ष्मण गिलुवा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू समेत कई महत्वपूर्ण व्यक्ति शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement