30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 साल में अव्वल प्रदेश होगा झारखंड : रघुवर दास

छऊ महोत्सव का समापन. बिरसा स्टेडियम सरायकेला एवं राजमहल में आयोजित महोत्सव में शामिल मुख्यमंत्री सरायकेला : राजमहल में श्रीकला पीठ के तत्वावधान में आयोजित छऊ महोत्सव चैत्र पर्व के समापन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज परिवार से पीढ़ी दर […]

छऊ महोत्सव का समापन. बिरसा स्टेडियम सरायकेला एवं राजमहल में आयोजित महोत्सव में शामिल मुख्यमंत्री
सरायकेला : राजमहल में श्रीकला पीठ के तत्वावधान में आयोजित छऊ महोत्सव चैत्र पर्व के समापन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज परिवार से पीढ़ी दर पीढ़ी छऊ नृत्य को संरक्षित करने के साथ-साथ देश-विदेश में ख्याति दिलाने का कार्य किया है.
उन्होंने कहा कि कला, संस्कृति व परंपरा को सहेजना हम सब की जिम्मेवारी है. सरकार भाषा, संस्कृति व परंपरा को बचाने का कार्य करेगी, परंतु इसे सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है, इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है. श्री दास ने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम के तरह छऊ कलाकारों को स्वरोजगार से से जोड़ा जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपीपी मोड़ पर पर्यटन नीति तय की जायेगी और सकारात्मक सोच के साथ पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड देश का पावर हब बनेगा. अगले 10 साल में विकास के मामले में देश का नबंर एक राज्य बनेगा. इसके लिए सभी को मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है. राज्य सभी का है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मुख्यमंत्री ने श्रीकलापीठ द्वारा तैयार किये गये स्मारिका का भी विमोचन किया.
मुख्यमंत्री कई छऊ कलाकारों को भी सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने राजमहल में लगाये गये चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, रानी अरुणिमा सिंहदेव, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू, राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव, रामानाथ महतो, गणोश महाली, अजय राथ साहदेव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. विधायक दशरथ गागराई ने भी सरायकेला पहुंचने पर मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया. मंच का संचालन तरुण सिंहदेव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें