24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंफ्रास्ट्क्चर क्षेत्र को बढ़ावा देने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे : शैलेंद्र सिंह

27 केएसएन 2 : शैलेंद्र सिंहसंवाददाताखरसावां . भाजपा के प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह ने आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि आइएसएम, धनबाद को आइआइटी का दर्जा मिलना झारखंड के लिए बड़ा तोहफा है. उन्होंने कहा कि सही मायने में यह आम लोगों के लिए बनाया गया बजट है. उन्होंने कहा कि इसमें गरीब […]

27 केएसएन 2 : शैलेंद्र सिंहसंवाददाताखरसावां . भाजपा के प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह ने आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि आइएसएम, धनबाद को आइआइटी का दर्जा मिलना झारखंड के लिए बड़ा तोहफा है. उन्होंने कहा कि सही मायने में यह आम लोगों के लिए बनाया गया बजट है. उन्होंने कहा कि इसमें गरीब से गरीब तबके के लिए हर तरह की सुरक्षा का बेहतर ढंग से प्रावधान किया गया है. पहली बार देश के इतिहास में बजट में आधारभूत संरचना को इतनी प्राथमिकता दी गयी है. इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र को बढ़ावा देने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. बजट में ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र को भी प्राथमिकता दी गयी है. उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवल्पमेंट सरकार की प्राथमिकता है, लिहाजा बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को मजबूत बनाने की बातें कही गयी है. उन्होंने कहा कि मेक इन प्रोग्राम को नयी दिशा मिलेगी व निर्माण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा. ऐसे में निवेश की स्थिति मजबूत होगी और दुनिया भर में छाये मंदी के माहौल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें