22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजभवन घेराव में पांच हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग

सरायकेला : स्थानीय परिसदन में भाजपा जिला कमेटी की बैठक अध्यक्ष रामनाथ महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पार्टी द्वारा विधानसभा भंग करने की मांग पर आयोजित राजभवन का हुक्का-पानी बंद करने कार्यक्रम, जो 14 जुलाई से 18 जुलाई तक आहूत है, इसमें जिला से पांच हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे. […]

सरायकेला : स्थानीय परिसदन में भाजपा जिला कमेटी की बैठक अध्यक्ष रामनाथ महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पार्टी द्वारा विधानसभा भंग करने की मांग पर आयोजित राजभवन का हुक्का-पानी बंद करने कार्यक्रम, जो 14 जुलाई से 18 जुलाई तक आहूत है, इसमें जिला से पांच हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे.

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता अमर प्रीत सिंह काले उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पहले दिन सरायकेला खरसावां, जमशेदपुर ग्रामीण, रांची ग्रामीण, लातेहर जिला के कार्यकर्ता भाग लेंगे.

जिला से प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता रांची जायेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए प्रवक्ता काले ने कहा कि विस भंग करने की मांग पर राजभवन का घेराव कर भाजपा कार्यकर्ता हुक्का पानी बंद करेंगे.

बैठक में सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, पुर्व विधायक अनंतराम टुडू, जिला मंत्री गणोश महाली, वरिष्ठ नेता विनोद श्रीवास्तव, शंभु पति, प्रखंड अध्यक्ष विजय महतो, राजा सिंहदेव के अलावा कई उपस्थित थे.

बैठक की तिथि निर्धारित

रांची में आयोजित राजभवन घेराव कार्यक्रम को लेकर मंडलवार बैठक की तिथि निर्धारित की गयी है. इसमें से गम्हरिया प्रखंड, राजनगर प्रखंड व नीमडीह प्रखंड में छह जुलाई को, सरायकेला नगर, आदित्यपुर व आरआइटी मंडल का सात को, सरायकेला प्रखंड व गम्हरिया पश्चिम आठ को, कुचाई, खरसावां नगर, खरसावां ग्रामीण व चांडिल प्रखंड में नौ जुलाई को बैठक रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें