सरायकेला. ईचागढ़ थाना अंतर्गत आगसिया गांव के धातकीडीह टोला निवासी सुविता महाली ने अपनी मां सिंधु देवी को डायन कह कर पांच आदमी द्वारा उठा ले जाने की शिकायत एक पत्र लिखकर एसपी दुर्गा उरांव से की है.एसपी को लिखे पत्र में सुविता महाली ने कहा है कि विगत 11 नवंबर को रात करीब बारह बजे पांच आदमी आये और मेरी मां को जबरन उठा कर ले गये. बचाव के लिए जब मेरी मां बगल के अजय महाली के घर में जा कर घुस गयी तो उक्त लोगों वहां भी घुस कर अजय का गला दबाकर मारने का प्रयास किया और मेरी मांग को उठा कर ले गये. जिसमें से एक व्यक्ति की पहचान रूगडी टोला उलीडीह के मनोहर सिंह मुंडा के रूप में की गयी है. लिखे पत्र में कहा गया है मामले पर घटना के दूसरे दिन ईचागढ़ थाना में आवेदन दिया, परंतु पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की. बल्कि सुविता महाली को धमकाया. घटना के तीसरे दिन 14 नवंबर को पुलिस आयी और कहा कि तुम्हारे मां किसी के साथ भाग गयी है. पुलिस खोजबीन कर वापस आ गयी है.16 नवंबर को पुलिस द्वारा जबरन सादे कागज में हस्ताक्षर भी करा लिया गया है. पत्र में कहा गया है कि गांव के जवाहर महाली मेरी मां को डायन करार देकर दीपावली के दस दिन पूर्व जान से मारने की धमकी दी थी. उन्होंने नामजदु अभियुक्त मनोहर सिंह मुंडा जो खुलेआम घूम रहा है उससे अविलंब गिरफ्तार करने की मांग किया है.
Advertisement
डायन का आरोप लगाकर महिला का अपहरण करने की शिकायत
सरायकेला. ईचागढ़ थाना अंतर्गत आगसिया गांव के धातकीडीह टोला निवासी सुविता महाली ने अपनी मां सिंधु देवी को डायन कह कर पांच आदमी द्वारा उठा ले जाने की शिकायत एक पत्र लिखकर एसपी दुर्गा उरांव से की है.एसपी को लिखे पत्र में सुविता महाली ने कहा है कि विगत 11 नवंबर को रात करीब बारह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement