खरसावां : खरसावां के आकर्षिणी मंदिर के पास बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे बाइक फिसल कर सड़क किनारे स्थित नहर में जा गिरी. इससे गम्हरिया के मीरुडीह निवासी विष्णु कर्मकार की बेटी पिंकी कर्मकार (7) की मौत हो गयी.
हादसे में विष्णु का भी पैर टूट गया. बाइक विष्णु चला रहा था. जानकारी के अनुसार, गम्हरिया थाना के मीरुडीह गांव के विष्णु कर्मकार बाइक से अपनी पत्नी लता कर्मकार, बेटा विकी कर्मकार व बेटी पिंकी कर्मकार के साथ खरसावां के आकर्षिणी मंदिर से पूजा करके वापस लौट रहे थे. सामने से तेज गति से आ रही एक बाइक को देख कर विष्णु ने अपनी बाइक को सड़क किनारे लगाने का प्रयास किया. इसी दौरान उनकी बाइक फिसल कर सोना सिंचाई योजना के निर्माणाधीन नहर में गिर गयी. इसमें पिंकी की मौत हो गयी.
पुल से टकरायी बाइक, युवक की मौत
मुगमा : निरसा थाना अंतर्गत मुगमा-चिरकुंडा रोड के मुगमा काली मंदिर के समीप अर्धनिर्मित पुल से मंगलवार की रात बेलचढ़ी निवासी बाइक सवार अविनाश उर्फ मंगल साव (30) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. बताया जाता है कि मंगल साव चिरकुंडा की ओर से अपने घर आ रहा था. तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से जा टकरायी. इससे उसे गंभीर चोटें आयी. अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.