जिला नियोजनालय में 17 और 18 दिसंबर को भर्ती कैंप
Advertisement
सरायकेला : 4 कंपनियां 303 बेरोजगारों को देगी नौकरी
जिला नियोजनालय में 17 और 18 दिसंबर को भर्ती कैंप अकाउंट ऑफिसर से लेकर एडवाइजर तक के पदों पर बहाली सरायकेला : जिला मुख्यालय स्थित जिला नियोजनालय में 17 व 18 दिसंबर को बहाली कैंप का आयोजन किया जायेगा. जिला प्रशासन व श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कैंप में […]
अकाउंट ऑफिसर से लेकर एडवाइजर तक के पदों पर बहाली
सरायकेला : जिला मुख्यालय स्थित जिला नियोजनालय में 17 व 18 दिसंबर को बहाली कैंप का आयोजन किया जायेगा. जिला प्रशासन व श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कैंप में चार कंपनियाें शामिल होंगी, जो 303 बेरोजगारों को योग्यता के आधार पर नौकरी पर बहाल करेंगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि भर्ती कैंप में जिला के वैसे शिक्षित बेरोजगार,
जो विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बावजूद बेरोजगार हैं. वैसे युवाकों को रोजगार प्राप्त करने का मौका दिया जायेगा. उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से बायोडाटा के साथ उपस्थित होने को कहा है. बताया कि कैंप में अकाउंटेंट ऑफिसर से लेकर एडवाइजर, डेवलपर, ग्राफिक्स डिजाइनर, सेल्स मैनेजर, बिजनेस डवलपमेंट ऑफिसर समेत अन्य पदों पर नियुक्ति दी जायेगी.
किस कंपनी में कितनी बहाली
एलआइसी आदित्यपुर 150 पद
एलआइसी मानगो ब्रांच 30 पद
आईटी सिनेट 71 पद
श्रीराम पिस्टन राजस्थान 50 पद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement