साहिबगंज : जितने बच्चे 1-8 वर्ग में पढ़ते हैं सभी का बैंक खाता खुलना और आधार सीडिंग होना अनिवार्य है. तभी बच्चों को सरकार के सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा. उक्त बातें आइटीडीए निदेशक बबलू मुर्मू ने गुरुवार को ‘मेरा खाता मेरा आधार’ कार्यक्रम की बैठक में अध्यक्षता करते हुए समाहरणालय सभागार में कही. बैठक में सौ फीसदी बैंक खाता व आधार सीडिंग पर चर्चा हुई. डीएसइ जयगोविंद सिंह ने बताया कि 2 लाख 2 हजार बच्चों का वर्ग एक सेे 8 में नामांकन था.
जो वर्तमान में घटकर 1.98 लाख पर आ गया. जिसमें 1.88 लाख बच्चों का आधार बना है. जबकि 1.77 लाख छात्रों का बैंक खाता खोला गया है. इस पर एलडीएम मोहन लाल शुक्ला ने बताया कि बैंक के पास 1.49 लाख का ही उपलब्ध है. 28 हजार छात्रों का डाटा उपलब्ध कराना है. जिसमें 1.04 लाख छात्रों का आधार सीडिंग हो गया है. वहीं 107 पारा शिक्षकों का आधार सीडिंग नहीं हुआ. जिसका वेतन पर तत्काल अध्यक्ष ने रोक लगाते हुए एक सप्ताह में आधार सीडिंग का निर्देश दिया है. बैठक में आइटीडीए निदेशक बबलू मुर्मू, डीएसइ जयगोविंद सिंह, एलडीएम मोहन लाल शुक्ला, एडीपीओ आशीष कुमार, एओ शिवनारायण सोरेन सहित सभी प्रखंडों के बीपीओ उपस्थित थे.