22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोरियो व तालझारी में घूम रहे गजराज

खौफ हाथी के भय से रतजगा कर रहे हैं ग्रामीण बोरियो : प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में जीवन यापन करने वाले ग्रामीण फिर एक बार जंगली हाथी के दहशत से रतजगा कर रहे हैं. बांझी संथाली पंचायत क्षेत्र के बरमसिया गांव में शनिवार की देर रात जंगली हाथी ने उत्पात मचाया और कई घरों […]

खौफ हाथी के भय से रतजगा कर रहे हैं ग्रामीण

बोरियो : प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में जीवन यापन करने वाले ग्रामीण फिर एक बार जंगली हाथी के दहशत से रतजगा कर रहे हैं. बांझी संथाली पंचायत क्षेत्र के बरमसिया गांव में शनिवार की देर रात जंगली हाथी ने उत्पात मचाया और कई घरों में रखे अनाज खा गया. पूरे गांव के लोग देर रात गांव छोड़ कर समीप के गांव में शरण लिये थे.
बांझी संथाली मुखिया स्टीफन मुर्मू ने बताया कि जंगली हाथी पुन: आसपास के जंगल में पहुंच गया और रात को गांव पहुंच कर उत्पात मचाते हुये अनाज खा रहा. काशी गुनिया, पकड़िया बथान, कारोकांदर सहित आसपास के लोग भयभीत हैं. ज्ञात हो कि 24 अप्रैल की रात उक्त जंगली हाथी ने खिजुरिया टोला निवासी 45 वर्षीय संझली बेसरा को पटक कर मार डाला था. इधर मुखिया स्टीफन मुर्मू ने डीसी को पत्र लिखकर अविलंब क्षेत्र के लोगों को पटाखा व टॉर्च मुहैया कराने की मांग की थी.
क्या कहते है डीएफओ
मामले को गंभीरता से लेते हुये हाथी भगाने वाले टीम को बुलाया जायेगा.
मनीष तिवारी, डीएफओ
धड़वास के जंगलों में है हाथी
स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त हाथी तालझारी प्रखंड क्षेत्र के धड़वास व बोरियो प्रखंड क्षेत्र के काशी गुनिया समीप जंगल में हो सकता है. चूंकि उक्त क्षेत्र दोनों प्रखंड का सीमांकन है. जिस कारण हाथी दोनों क्षेत्र में विचरण कर रहा है.
हाथी के तांडव पर एक नजर
15 अप्रैल को तालझारी के डालावरी पहाड़ पर तीन घर को क्षतिग्रस्त किया.
16 अप्रैल को तालझारी के बालकी पहाड़ पर चार व जिरिक पहाड़ पर दो पहिया ग्रामीण के घर को क्षतिग्रस्त किया.
19 अप्रैल को तालझारी के भतभंगा पहाड़ पर हाथी ने बोमरी पहाड़िन को घायल कर दिया था
21 अप्रैल को तालझारी के बागा पहाड़ में दो घर क्षतिग्रस्त कर दिया था
22 अप्रैल को तालझारी के डरबास बेड़ो पहाड़ पर जबरा पहाड़िया 46 नामक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें