तालझारी/तीनपहाड़ : यीशु मसीह का आज येरूशलेम के लिए अंतिम यात्रा के उपलक्ष्य पर इपीफनी चर्च तालझारी में खजूर रविवार का पर्व धूमधाम से मनाया गया. ईसाई धर्मावलंबियों ने हाथ में खजूर की डाल लेकर प्रार्थना के लिए चर्च गये. पादरी प्रदीप हांसदा, अब्राहम मुर्मू ने इस पर्व की विशेषता बताते हुए कहा की ईसाई धर्मावलंबियों का दिल येरूशेलम का मंदिर है. उन्होंने प्रभु के बताये मार्गों पर चलने की बात कही. मौके पर विशेष प्रभु भोज का आयोजन किया गया.
मौके पर छाया सोरेन, प्रवीण तिर्की, डॉ सुशील स्टीफन हांसदा, अशोक हेंब्रम, अजय सिंह, मार्शल टुडू, राहुल मुर्मू, ऊषारानी हांसदा करण किस्कू, विधान मुर्मू, जॉन तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं तीनपहाड़ प्रतिनिधि के अनुसार ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मुंडली स्थित कैथोलिक चर्च में खजूर पर्व धूमधाम से मनाया गया. मुंडली इंटर कॉलेज परिसर में खजूर की डालियों के साथ जुलूस निकाल कर सभी धर्मालंबी चर्च परिसर पहुंचे. फादर फिलिप टुडू द्वारा प्रार्थना सभा व मिस्सा पूजा कराया गया. इसके उपरांत लोगों ने परम प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर फादर लोबोर बिलूंग, फादर आंनद मिंज, फादर मिलकी तिग्गा, फादर बेंजामीन सहित अन्य उपस्थित थे.