साहिबगंज : भगवान भाव के भूखे हैं, इन्हें सच्चे दिल से जहां पुकारें वहीं मिलेंगे. यह बातें कथावाचक धनंजय वैष्णवजी महाराज ने सोमवार को महादेवगंज ठाकुरबाड़ी दुर्गा स्थान में श्रीराम के बाल कांड का वर्णन किया गया. श्री श्री 1008 साकेतवासी गोपालदास जी महाराज के 9वीं पुण्य तिथि के अवसर पर कार्यक्रम चल रहा है.
छह अप्रैल तक चलने वाले रामकथा के तहत वैष्णव जी ने कहा कि व्यक्ति अपने आप पर भरोसा रखे. हम एक इनसान है हम अपना चरित्र को अपने समाज में बिखेरें और समाज को भाव भक्ति से आगे बढ़ायें. कार्यक्रम को सफल बनाने में बबन यादव, सदस्य अरविंद यादव, संतोष यादव, मनीष यादव, पंकज यादव, भोला यादव, सुभाष यादव, अलि यादव, पंकज यादव, सोनू यादव, विकास यादव, हरेराम यादव, कथावाचक व्यासजी धनंजय वैष्णवी, तबला वादक श्याम जी, वांसुरी वादक अरुण जी, ऑर्गेन भैरव जी, हरमुनियम लालू जी, जजमान अभय यादव, मिचाई यादव सहित दर्जनों भक्त गण का योगदान सराहनीय रहा.