मुख्य सचिव व डीजीपी पहुंचे साहिबगंज
Advertisement
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा
मुख्य सचिव व डीजीपी पहुंचे साहिबगंज साहिबगंज : छह अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबगंज आ रहे हैं. प्रधानमंत्री यहां सवा घंटे तक रहेंगे. यह बातें मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि दोपहर 12:30 बजे आयेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे. गंगा पुल, बंदरगाह सहित कई योजनाओं का शिलान्यास व […]
साहिबगंज : छह अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबगंज आ रहे हैं. प्रधानमंत्री यहां सवा घंटे तक रहेंगे. यह बातें मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि दोपहर 12:30 बजे आयेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे. गंगा पुल, बंदरगाह सहित कई योजनाओं का शिलान्यास व वितरण करने के बाद दोपहर 1:45 बजे लौट जायेंगे.
उन्होंने तैयारियों पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि छह अप्रैल को साहिबगंज में साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय है.
कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा व निरीक्षण करने के लिए शनिवार सुबह 10:00 बजे राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय, वित्त सचिव सत्येंद्र सिंह व पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की
प्रधंानमंत्री के कार्यक्रम…
सचिव पूजा सिंघल हेलीकॉप्टर से साहिबगंज पहुंची. हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान में उतारा गया. जहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके पूर्व मुख्य सचिव, डीजीपी को डीसी डॉ शैलेश चौरसिया व एसपी पी मुरुगन ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. सिदो कान्हू स्टेडियम, जैप-9 में बन रहे पीएम का हेलीपैड व सभा स्थल पर पहुंच कर मुख्य सचिव व डीपीजी ने बारीकी से हरेक कार्यों को देखा. डीसी डॉ शैलेश चौरसिया से कहा कि जैप-9 परिसर में हेलीकॉप्टर उतरने की स्थिति में धूल न उड़े,
इसको ध्यान में रख व्यवस्था करना है. रांची से तीन चार अभियंताओं की टीम रविवार को साहिबगंज पहुंच कर कार्य का अपने स्तर से जायजा लेंगे. वहीं मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय ने नया परिसदन में साथ में आये पदाधिकारियों व डीसी एसपी के साथ बैठक पर प्रधानमंत्री के आगमन व कार्यक्रम की तैयारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की.
कौन-कौन थे उपस्थित
मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के सचिव पूजा सिंघल, पुलिस उपमहानिरीक्षक दुमका अखिलेश कुमार झा, जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव बक्शी, इसीबीसीडी अरविंद कुमार, डीसी डॉ शैलेश चौरसिया, एसपी पी मुरुगन व सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement