जायजा . मंत्री सरयू राय ने उमवि चुआ पहाड़ का निरीक्षण किया
Advertisement
शिक्षकों व ग्रामीणों से पूछताछ की
जायजा . मंत्री सरयू राय ने उमवि चुआ पहाड़ का निरीक्षण किया सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री ने मंडरो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों व ग्रामीणों से पूछताछ भी की. इसके बाद मंत्री ने मंडरो प्रखंड के तारा पहाड़ स्थित फॉसिल्स पार्क का भी निरीक्षण किया. मंडरो : सूबे […]
सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री ने मंडरो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों व ग्रामीणों से पूछताछ भी की. इसके बाद मंत्री ने मंडरो प्रखंड के तारा पहाड़ स्थित फॉसिल्स पार्क का भी निरीक्षण किया.
मंडरो : सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने शनिवार को साहिबगंज जिला के मंडरो प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुआ पहाड़ का निरीक्षण किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुआपहाड़ में कई दिनों से एमडीएम बंद मिलने की शिकायत मिली थी. इस पर संज्ञान लेते हुये मंत्री ने विद्यालय पहुंच कर शिक्षिकों एवं ग्रामीणों से पूछताछ की. मंत्री श्री राय ने चुआ पहाड़ के ग्रामीणों से कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में सभी व्यक्तियों तक पहुंचाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र एवं जन वितरण दुकानों को और दुरुस्त किया जायेगा. अगर किसी प्रकार के इन संस्थानों में शिकायत मिलती है तो संबंधित विभाग के लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. इधर मंत्री सरयू राय देर शाम मंडरो प्रखंड के तारा पहाड़ स्थित फॉसिल्स पार्क का निरीक्षण किया और बिखरे पड़े जीवाश्म को देखा और कहा कि प्राकृतिक के इस अनमोल धरोहर को संरक्षित करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह, मंडरो बीडीओ हरिवंश पंडित, सीओ ओमप्रकाश मंडल, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सर्किल मरांडी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. इसके बाद बोरियो क्षेत्र में भी दौरा किया. मौके पर विधायक ताला मरांडी, एसडीओ अमित प्रकाश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
तारा पहाड़ स्थित फॉसिल्स पार्क का भी निरीक्षण किया
मंत्री का किया गया स्वागत
मंत्री सरयू राय के वनांचल ट्रेन से साहिबगंज आगमन पर सुबह 7:20 बजे विधायक अनंत ओझा, वरीय नेता ओम भरतिया, उपाध्यक्ष रामानंद साह, सुरेश बजाज, भाजयुमो राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अमित सिंह, आनंद मोदी, संजय सिंह, पवन सिंह, सत्यप्रकाश सिन्हा, कैलाश साह, कमाल सहित दर्जनो भाजपाइयों ने माला पहना कर स्वागत किया. जबकि तीनपहाड़ व बरहरवा में भाजपा के वरीय नेता कमल भगत, कुंदन सिंह सहित दर्जनों लोगों ने स्वागत किया.
झलकियां
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा: मंत्री सरयू राय प्रदूषण विरोधी व पर्यावरण प्रेमी हैं. उनका इस कार्यक्रम में आना ही राजमहल पहाड़ के लिए रक्षा कवच होगा.
बोरियो विधायक ताला मरांडी ने कहा: जीवाश्म राजमहल पहाड़ी की पहचान और हमारी सभ्यता संस्कृति का घोतक है.
साहिबगंज कॉलेज के भूगर्भ विभाग द्वारा रचित पुस्तक का मंत्री ने किया विमोचन
मंत्री सरयू राय ने भूगर्भ विभाग के छात्रों द्वारा लगाये जीवाश्म की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया
डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा: जीवाश्म संरक्षण से इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
एसीएफ सत्येंद्र सिंह ने कहा: राजमहल की पहाड़ी में इंप्रेशन, कम्प्रेशन व पेट्रीफाइड किस्म के जीवाश्म पाये जाते हैं.
10 मिनट तक खड़ा रहा मंत्री का काफिला : साहिबगंज . मंत्री सरयू राय के सुबह 7:20 बजे आने के बाद परिसदन जाने के क्रम में पूर्वी फाटक के समीप 10 मिनट तक वाहन काफिले के साथ खड़ा रहे. दानापुर पैसेंजर ट्रेन के जाने के कारण खड़े रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement