साहिबगंज:जिरवाबाड़ी ओपी थाना के कबूतर खोपी में रह रहे साधु रामदास व शिवनाथ दास को शुक्रवार को सुबह नौ बजे कबूतर खोपी व पुरानी साहिबगंज के पांच लोगों ने कुटिया से बाहर निकालकर कुटिया में आग लगा दिया. जिससे कुटिया जल कर राख हो गया. वही घटना का विरोध करने पर साधुओं के साथ मारपीट किया गया. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित साधु रामदास व शिवनाथ दास ने बताया कि पुरानी साहिबगंज व कबूतर खोपी के गोपाल यादव, मनोज, गणोश, बीरबल, बासुकी, जोगेंद्र सुबह नौ बजे कुटिया के पास आकर हमलोगों से कहा कि यह सारा जमीन हम लोगों का है. तुम लोग जमीन खाली करो. जब हमलोगों ने कहा कि यह जमीन जुबेर आलम का है और वे मंदिर को दान में जमीन दिया है तो उन लोगों ने हमलोगों को कुटिया से बाहर निकालकर मारपीट करने लगे और तेल छिड़क कर कुटिया में आग लगा दी.
क्या कहते हैं जमीन मालिक
कुटिया में अगलगी की घटना की खबर सुनने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे जमीन मालिक गुल्ली भट्ठा निवासी जुबेर आलम ने बताया कि मैंने 44 वर्ष पूर्व 18 दिसंबर 1970 को एैनुल हौंदा से जमीन खरीदा था जिसका कागज मेरे पास है. मैंने स्थानीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रख कर सूर्य मंदिर व घाट जाने के लिए रास्ता का जमीन लोगों को उपलब्ध कराया. वर्तमान में मंदिर निर्माणाधीन है. कई साधु मंदिर परिसर में ही कुटिया बनाकर रह रहे है.