साहिबगंज : सदर प्रखंड के लालबथानी में पोलियो का सस्पेक्ट केस मिला है. स्टूल जांच के लिये कोलकाता भेजा जायेगा. साहिबगंज सिविल सर्जन डॉ एग्निसियस एक्का ने भी अंदेशा जताया है.
उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि उन्हें बिहार के कटिहार से सूचना मिली कि लालबथानी में एक एएफपी का केस है. इसके बाद वे खुद व जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विजय हांसदा लालबथानी में उक्त केस को देखने गया. जहां मो शेख का छह वर्षीय पुत्र के शरीर का दाहिना हिस्सा में लकवा जैसा है, जो पोलियो का सांकेतिक लक्षण हो सकता है. इसकी जांच के लिये उनके स्टूल को जांच के लिये कोलकाता, लखनऊ व दिल्ली भेजा जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद ही पुख्ता तौर पर पोलियो कहा जा सकता है. लेकिन तबतक लाल बथानी गांव के चार किमी के क्षेत्रफल में पोलियो का मॉप ऑप राउंड अगले दो तीन दिनों में ही चलाया जायेगा.