धनतेरस आज. जगह जगह लगी हैं दुकानें, कंपनियों ने भी दिया मनलुभावन ऑफर
Advertisement
आज बरसेगा धन, बाजार सज धजकर तैयार
धनतेरस आज. जगह जगह लगी हैं दुकानें, कंपनियों ने भी दिया मनलुभावन ऑफर साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में धनतेरस को देखते हुए बाजार सज गया है. लगभग तीन से पांच करोड़ तक की खरीदारी का अनुमान लगाया जा रहा है. शहर के चौक बाजार, गांधी चौक, बाटा चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड, […]
साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में धनतेरस को देखते हुए बाजार सज गया है. लगभग तीन से पांच करोड़ तक की खरीदारी का अनुमान लगाया जा रहा है. शहर के चौक बाजार, गांधी चौक, बाटा चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड, जिरवाबाड़ी रोड, पूर्वी फाटक में दर्जनों पटाखें की दुकानें सज गयी है. वहीं गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा के अलावे सोने चांदी की दुकानें भी सज-धज कर तैयार हो गयी है. हर बार की तरह इस बार भी कई बैंकों व पोस्ट ऑफिस में भी सोने के सिक्के लोग खरीद सकेंगे.
सोना-चांदी खरीदने का क्रेज
शहर के बाइक शो रूम हीरो में 45, होंडा में 35, बजाज में 38 व टीवीएस शोरूम में 42 मोटरसाइकिल की बूकिंग हो गयी है. यहां के ज्वेलर्स ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर एक से बढ़ कर एक सोने चांदी के डिजाइनर आभूषण बाहर से मंगा कर दुकानें सजा ली है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार सोने के दाम अधिक होने की वजह से दुकानदार को बेहतर कारोबार नहीं होने का डर भी सता रही है.
दुकानदार संजय स्वर्णकार, अशोक दीवान का कहना है कि इस बार धनतेरस पर यहां करीब एक करोड़ रुपये के कारोबार होने का अनुमान है.
प्रतिमा व पटाखें की होती है खासी बिक्री : गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा 20 रुपये से 600 रुपये तक की बाजार में उपलब्ध है. बाजार में पटाखे की दर्जनों दुकानें सज गयी है. 10 रुपये से 1200 रुपये तक की पटाखे उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement