28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुखिया, पंस सहित 12 पर योजना की राशि गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज

पतना : सरकारी योजना में राशि का बंदरबांट करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पतना विजय प्रकाश मरांडी ने रांगा थाना में आवेदन देकर पूर्व मुखिया, पंचायत सचिव, योजना समिति के अध्यक्ष व सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार उपविकास आयुक्त के पत्रांक 353 के आदेशानुसार 13वें वित्त आयोग के योजना एवं […]

पतना : सरकारी योजना में राशि का बंदरबांट करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पतना विजय प्रकाश मरांडी ने रांगा थाना में आवेदन देकर पूर्व मुखिया, पंचायत सचिव, योजना समिति के अध्यक्ष व सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार उपविकास आयुक्त के पत्रांक 353 के आदेशानुसार 13वें वित्त आयोग के योजना एवं बीआरजीएफ में योजना संख्या 4-14/15, 3-14/15, 7-14/15, 13-14/15 व 6-14/15 आदि योजनाओं की जांच कनीय अभियंता श्रवण कुमार से करायी गयी. जिसमें योजनास्थल पर राशि निकासी के अनुरूप कार्य नहीं होने का रिपोर्ट किया.

साथ ही योजना का भौतिक एवं स्थलीय जांच में द्वितीय अग्रिम लाभुक समिति के अध्यक्ष व सचिव को बिना कार्य किये भुगतान किया गया. इस कार्य में पूर्व मुखिया जीव कुमार, पंचायत सचिव रतनलाल टुडू, योजना समिति के अध्यक्ष थॉमस टुडू, खुदु हेंब्रम,मसौदी हांसदा, बड़का हेंब्रम, मंटू यादव, रामधनी साह, जीतेंद्र यादव, नदुना यादव, अलाउद्दीन अंसारी, नुर इस्लाम अंसारी सहित अन्य पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर प्राप्त आवेदन के आधार पर थाना पुलिस ने कांड संख्या 72/16 के तहत सभी नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.

बिना कार्य किये भुगतान कराने का मामला
पुलिस छानबीन में जुट गयी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें