23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सल बॉक्स स्प्रिंग टूटा

आनंद बिहार एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल-बाल बची साहिबगंज : मालदा रेल डिवीजन के साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह 11:31 बजे आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी. जानकारी के अनुसार आनंद बिहार एक्सप्रेस अप ट्रेन जैसे ही साहिबगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची, वैसे ही स्टेशन पर प्लेटफॉर्म […]

आनंद बिहार एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल-बाल बची

साहिबगंज : मालदा रेल डिवीजन के साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह 11:31 बजे आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी. जानकारी के अनुसार आनंद बिहार एक्सप्रेस अप ट्रेन जैसे ही साहिबगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची, वैसे ही स्टेशन पर प्लेटफॉर्म सुपरवाइजर विजय तिवारी ने एस टू बोगी नंबर 97213 का एक्सल बॉक्स स्प्रिंग टूटा हुआ पाया. ऐसी स्थिति में यदि ट्रेन कुछ और आगे जाती तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. जिसको समय रहते बचा लिया गया. एक्सल बॉक्स स्प्रिंग टूटा देख श्री तिवारी ने स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह को सूचना दी.

सूचना मिलते ही एआरटी की टीम पहुंचकर एस टू बोगी को ट्रेन से अलग किया. एस-टू के सभी यात्रियों को अन्य बोगी में भेजा गया. स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि भागलपुर में एस-टू का नया बोगी जोड़ा जायेगा. जिसमें आरक्षित व्यक्ति सफर कर सकेंगे. इधर बोगी अलग करने में लगभग दो घंटे लग गये. यात्र कर रहे संजय ठाकुर व दीनदयाल साह ने बताया कि वे लोग बरहरवा के रहने वाले हैं.

भागलपुर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि जब ट्रेन चल रही थी तो उक्त बोगी में कुछ अजीब सी आवाजे सुनायी दे रही थी. जब ट्रेन साहिबगंज पहुंची तो यात्रियों ने रेल कर्मियों को जानकारी दी. बोगी को अलग करने के बाद दोपहर एक बजे ट्रेन की रवानगी की गई. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें