15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के विकास का खाका गांव में ही बने

कार्यक्रम. साहिबगंज के बड़ा मदनशाही पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन, राहुल बोले पंचायत प्लानिंग टीम ग्राम के विकास की तीन वर्षीय योजना बनायेगी महिलाओं की एसएचजी को प्रोमोट करने पर जोर गांव में बैठक कर गांव के विकास की रूपरेखा तय होगी साहिबगंज : ग्राम स्तरीय नियोजन एवं ग्राम सभा के पहले दिन जिले […]

कार्यक्रम. साहिबगंज के बड़ा मदनशाही पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन, राहुल बोले

पंचायत प्लानिंग टीम ग्राम के विकास की तीन वर्षीय योजना बनायेगी
महिलाओं की एसएचजी को प्रोमोट करने पर जोर
गांव में बैठक कर गांव के विकास की रूपरेखा तय होगी
साहिबगंज : ग्राम स्तरीय नियोजन एवं ग्राम सभा के पहले दिन जिले के बोरियो प्रखंड अंतर्गत बड़ा मदनशाही पंचायत के ग्राम सभा में ऊर्जा विभाग के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार पहुंचे. जहां उन्होंने ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि अब गांव के विकास की खाका गांव में ही तैयार हो. इसको ध्यान में रखकर ही 19 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पूरे राज्य में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है. इसके पूर्व डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने ऊर्जा विभाग के एमडी राहुल पुरवार का स्वागत किया और इसके बाद ग्राम सभा के महत्व पर प्रकाश डाला.
डीसी श्री सिंह हम सब मिलकर गांव की विकास की पूरी खाका तैयार करेंगे. पंचायत प्लानिंग टीम ग्राम के विकास की तीन वर्षीय योजना बनायेगी. महिलाओं की एसएचजी को प्रोमोट करना है. एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि गांव में ही हमें अपने बच्चों के परवरिश की चिंता करना है. कैसा शिक्षा देना है, स्वास्थ्य सुविधा कैसे मिले और गांव में पेयजल कैसे मिले यह सब हम सभी को गांव में बैठक कर तय करना है. एमडी राहुल पुरवार बार-बार लोगों से पूछते रहे कि आपको क्या चाहिए. गांव के लिए आप ही बतायें कि कैसा गांव भविष्य में आप देखना चाहते हैं. मौके पर डीसी उमेश प्रसाद सिंह, डीडीसी राजकुमार, डीपीआरओ अजीत कुमार सिंह, बोरियो बीडीओ आशीष कुमार मंडल, बड़ा मनशाही के मुखिया किशनी देवी सहित पूरे गांव के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
31 अक्तूबर तक पूरे राज्य में विशेष ग्राम सभा का आयोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें