28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल व अस्पताल के कैदी वार्ड में हो पुख्ता सुरक्षा

उपायुक्त कक्ष में कारा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, डीसी ने कहा अस्पताल के कैदी वार्ड में लगाये जायेंगे ग्रिल साहिबगंज : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में सोमवार को कारा सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. जेल सुरक्षा की बैठक करते हुये उपायुक्त ने पिछले दिनों अस्पताल से फरार […]

उपायुक्त कक्ष में कारा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, डीसी ने कहा

अस्पताल के कैदी वार्ड में लगाये जायेंगे ग्रिल
साहिबगंज : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में सोमवार को कारा सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. जेल सुरक्षा की बैठक करते हुये उपायुक्त ने पिछले दिनों अस्पताल से फरार हुए कैदी की दोनों घटना पर चिंता जताते हुये कहा कि अस्पताल में कैदी वार्ड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए. इस पर एसपी पी मुरूगन ने बताया कि कैदी वार्ड में सुरक्षा के नजरिये से ग्रिल होना, कैदी वार्ड में अनजान व्यक्ति के आने-जाने की इजाजत नहीं होनी चाहिए. डीसी ने निर्देश देते हुए भवन प्रमंडल व सीएस को कहा कि कैदी वार्ड में ग्रिल लगाये.
साथ ही जेल में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया. राजमहल जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा उपायुक्त ने लिया. इस बैठक में एसपी पी मुरूगन, अधीक्षक भगीरथ महतो, सिविल सर्जन डॉ अम्बिका प्रसाद मंडल, विशेष प्रमंडल कार्यपालक मुकेंद्र सिंह, भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता, राजमहल के अमित मिश्रा सहित सुरक्षा से जुड़े कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें