राशन कार्ड के लिए चक्कर लगा रहे हैं लोग
बरवाडीह : ष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निर्धन लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराते हुए एक रुपये की दर से चावल उपलब्ध कराना है.
लेकिन अभी तक प्रखंड के कई अत्यंत निर्धन लाभुकों काे राशन कार्ड नहीं मिला है इससे इनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ऐसे लाभुकों को पूर्व में अंत्योदय योजना के तहत पीला कार्ड व बीपीएल योजना के तहत लाल कार्ड उपलब्ध था़ इससे इन्हें सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध होता था लेकिन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के साथ सभी लाभुकों काे दूसरा राशन कार्ड उपलब्ध कराते हुए एक रुपये की दर से चावल व गेहूं का वितरण प्रांरभ किया गया.
इस योजना के लागू होने के साथ कई साधन संपन्न लोग इस योजना में शामिल हो गये़ वहीं कई अत्यंत निर्धन लाभुक इस लाभ से वंचित हो गये हैं. ऐसे दर्जनों अत्यंत निर्धन लाभुक प्रतिदिन जन वितरण प्रणाली के दुकानदार व संबंधित अधिकारियों के पास अपना राशन कार्ड बनाने के लिए गुहार लगा रहे है़ं लेकिन उनका राशन कार्ड एक वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी अब तक नहीं बना है़