बरहेट : प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मचारियों के सामूहिक हड़ताल पर चले जाने से कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं कार्यालयों में कुरसी व मेजों पर धूल जम गयी है. कार्य ठप हो गया है. आम लोगों का प्रखंड तथा अंचल से संबंधित कार्य बाधित हो जाने से क्षेत्र के गरीब लोगों को परेशानियों के साथ-साथ आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है.
कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से कई प्रकार की विभागीय काम बंद हो जाने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. क्षेत्र के लोग जानकारी के अभाव में कार्यालय पहुंच रहे और सूचना के बाद उन्हें वापस जाना पड़ रहा है.