साहिबगंज कॉलेज में नहीं देखा जाता परिचय-पत्र
साहिबगंज : साहिबगंज कॉलेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के पास कॉलेज से जारी पहचान पत्र अब जरूरी नहीं रह गया है. बगैर पहचान पत्र के कोई भी व्यक्ति कॉलेज कैंपस में प्रवेश कर किसी भी कक्षा में प्रवेश कर जाता है. इसकी जांच के लिए कॉलेज में कोई व्यवस्था नहीं है.
बाहरी तत्वों की शिनाख्त जरूरी किसी भी शिक्षण संस्थान के कार्य व विधि-व्यवस्था पर बाहरी तत्वों के प्रवेश से प्रतिकूल असर पड़ता है. कैंपस में बेरोक-टोक किसी के आने-जाने से कॉलेज में किसी प्रकार के घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस पर रोक लगाने के लिए संस्थान परिचय पत्र जारी करता है.
परिचय पत्र से सुविधा
साहिबगंज कॉलेज के विभिन्न कक्षाओं में इंटर, स्नातक,पीजी,बीएड व इग्नू में करीब साढ़े चार हजार से ज्यादा विद्यार्थी नामांकित है. सभी को नामांकन के समय कॉलेज से आई कार्ड दिया जाता है. जिसका उपयोग पहचान के साथ पुस्तकालय, कॉमन रूम, खेल सामग्री आदि लाभ मिलता है.
क्या कहते हैं प्राचार्य
प्राचार्य डॉ सीपी यादव ने बताया कि समय-समय पर कार्ड की जांच की जाती है. शीघ्र ही कॉलेज में परिचय पत्र की जांच होगी. जिससे अपराधी चरित्र के लोग कैंपस में नहीं आ सके.