मिर्जाचौकी में जाम का निदान नहीं
मिर्जाचौकी : मिर्जाचौकी में पीडब्ल्यूडी के पास लगे जाम में फंस कर एक बीमार महिला की मौत मौके पर हो गयी. खबर है कि बिहार के किर्तनियां गांव से राजनाथ साह की पत्नी को इलाज के लिए साहिबगंज लाया जा रहा था.
अपराह्न् 11 बजे से शाम चार बजे तक जाम लगा था. जाम में घंटों फंसे रहने के कारण महिला को समय पर चिकित्सक के पास नहीं ले जाया जा सका और वहीं उन्होंने दम तोड़ दिया. जाम में फंस कर गयी जान में यह पहली घटना नहीं. ऐसे कई मामले इसके पहले भी हो चुके हैं.
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर थाना प्रभारी को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है. प्रशासन से जाम के निदान की मांग की है.
रोज लगता है जाम
मिर्जाचौकी में रोजाना जाम लगता है. इस कारण रोज जाम में सैकड़ों वाहनों फंसे रहते हैं. कई लेट लतीफ घर पहुंचते हैं तो कई चिकित्सक के पास समय पर नहीं पहुंच कर अपनी जान गंवा बैठते हैं. लेकिन अब तक इस जाम के लिए कोई उपाय नहीं ढूंढ सकी प्रशासन. कई बार तो स्कूल बस भी इस जाम में फंस जाते हैं और बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते.