बरहेट : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भोगनाडीह स्थित मैदान में झामुमो की ओर से आयोजित सभा में जन जागरण अभियान की शुरुआत किया.इस दौरान हेमंत ने कहा कि जिस प्रकार हूल की शुरुआत 1855 में हुई थी.उसी प्रकार स्थानीय नीति को लेकर सरकार से जंग छिड़ी है.इसमें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
आंदोलन का यह दूसरा चरण है.सूबे में विकास के नाम पर सिर्फ वाहवाही हो रही है.जनता प्रखंड का चक्कर काट कर थक गयी है. छोटे-मोटे काम के लिए पदाधिकारियों के पीछे घूमना पड़ रहा हैं.वहीं सांसद विजय हांसदा के अलावे पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम,जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू,नजरूल इस्लाम,जिलाध्यक्ष दुबड़ी सहित अन्य लोग मौजूद थे.इधर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिदो-कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.व शहीद के परिजनों से मुलाकात की.