24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले

कार्यक्रम . स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा मिशन इंद्रधनुष व स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. डीसी ने इन योजनाओं की मंगलवार को समीक्षा की. कहा कि टीकाकरण कार्य में लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. साहिबगंज : जिले […]

कार्यक्रम . स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा

मिशन इंद्रधनुष व स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. डीसी ने इन योजनाओं की मंगलवार को समीक्षा की. कहा कि टीकाकरण कार्य में लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी.
साहिबगंज : जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हरेक व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को दोपहर 3:30 बजे विकास भवन के सभा कक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक व मिशन इंद्रधनुष की डीटीएफ की बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों से कही. उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष सरकार का महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना है.
इस योजना में शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करना अति महत्वपूर्ण है ताकि हमारे समाज के बच्चे स्वस्थ रह सके. बैठक में मुख्य रूप से मिशन इंद्रधनुष अभियान की तैयारी माइक्रोप्लान, ड्यू लिस्ट, संस्थागत प्रसव, ममता वाहन, आरबीएसके अर्श कृर्निक, युवा मैत्री केंद्र, जच्चा बच्चा मृत्यु दर को कम करने पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. जिसमें डीसी उमेश प्रसाद सिंह, सीएस डॉ अरुण चंद्र राय, डीपीएम राजीव कुमार, डीडीएम धर्मेंद्र कुमार, वीएएम राजकिशोर पोद्दार, जिला तकनीकी अधिकारी डॉ देवेश तिवारी, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, वीएएम, बीपीएम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें