बोरियो : पीरपैती के सरिया व्यवसायी गौतम कुमार वर्णवाल हत्याकांड में फरार चार अभियुक्त को पकड़ने के लिए बोरियो थाना प्रभारी एलबी प्रसाद के नेतृत्व में बोआरीजोर के सरैया व जामु झरना सहित आसपास के गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. लेकिन फरार आरोपित अभियुक्त का कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार बोरियो पुलिस को बैरम लौटना पड़ा. हत्या के मास्टर माइंड सैफउद्दीन बोरियो पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक व्यवसायी गौतम कुमार वर्णवाल हत्या मामले के मास्टर माइंड सैफुद्दीन था. इसका खुलासा हत्या के बाद पकड़े गये शमशेर अंसारी व ड्राइवर संजय सिंह ने किया. मामले के लिए सैफुद्दीन अंसारी सभी आरोपियों को उकसाया था. हालांकि बोरियो थाना प्रभारी एलबी प्रसाद ने बताया कि अविलंब फरार अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होगा.