उधवा : वितरण दिवस पर बीडीओ विजय कुमार व सीओ यामुन रविदास ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न राशन दुकानों का निरीक्षण किया. वहीं सभी पंचायतों में निरीक्षण के लिये रोजगार सेवक को लगाया गया था. सीओ यामुन रविदास ने प्राणपुर, श्रीधर, पलासगाछी एवं बीडीओ विजय कुमार ने उत्तरी बेगमगंज, दक्षिण बेगमगंज, उत्तरी सरफराजगंज पंचायतों के राशन दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान अब्दुल हक, रॉयल एसएसजी, शाहजहां अली,
चांदनी एसएसजी, मुशर्रफ हुसैन सहित अन्य दुकानों का निरीक्षण किया गया. वहीं प्रखंड प्रमुख बसंती हांसदा ने भी कई राशन दुकानों का निरीक्षण किया. बताया कि आतापुर के पीडीएस दुकानदार नैमुल हक के दुकान पर अभी तक गेहूं नहीं पहुंचाया गया. जबकि प्रमुख को एजीएम द्वारा दिये गये उठाव सूची में उक्त डीलर का गेहूं 11 मई को ही उठाव कर लिया गया है.