तीनपहाड़ : राजमहल प्रखंड के खुटहरी पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की बैठक रविवार को उर्दू प्राथमिक विद्यालय गंगटिया में हुई. जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य कैलाश बिहारी यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा मनमानी तरीके से खद्यान का वितरण करने को लेकर किया गया. उपस्थित ग्रामीणों ने डीलरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनवरी माह में चावल का वितरण नहीं किया गया था.
Advertisement
बैठक में जन वितरण प्रणाली पर हुई चर्चा
तीनपहाड़ : राजमहल प्रखंड के खुटहरी पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की बैठक रविवार को उर्दू प्राथमिक विद्यालय गंगटिया में हुई. जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य कैलाश बिहारी यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा मनमानी तरीके से खद्यान का वितरण करने को लेकर किया गया. उपस्थित ग्रामीणों ने डीलरों […]
साथ ही केरोसिन वितरण में मनमानी तरीके से 20 रुपया प्रति लीटर लिया जाता है. ग्रामीणों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि जिनका राशन कार्ड अबतक नहीं बन पाया है उसे जल्द से जल्द मुहैया कराया जाये. मौके पर मकसूद आलम, मेरी हेंब्रम, सहदेव यादव, लोकमान अंसारी, नरेश साहा, अमृत रविदास, सवीर आलम, निरंजन साह, रूनिया देवी, सोनिया देवी, कपिलदेव यादव, गणेश यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
ऑन लाइन प्रमाण पत्र का मिलेगा प्रशिक्षण : साहिबगंज. झारसेवा वर्जन 2.0 के द्वारा ऑन लाइन जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र निर्गत कने से लेकर जिला के सभी प्रखंड व अंचल कर्मियों को प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है. इस संबंध में उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने बताया प्रज्ञा केंद्र द्वारा बनने वाली ऑन लाइन प्रमाण पत्र को सुचारू रूप से प्रभावी रूप लाभ हो जिस को लेकर 16 मई से प्रखंड कर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement