साहिबगंज : साहिबगंज शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभनपुर दियारा में घर में घुस कर एक महिला के साथ गांव के ही युवक कलाम ने दुष्कर्म किया है. पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि शुक्रवार रात वह अपने घर में सोयी थी. इसी बीच कलाम नामक युवक उनकी झोपड़ी के टाटी को फाड़कर घर में प्रवेश कर गया. जबरन दुष्कर्म किया. हल्ला करने के बाद परिजन जग गये और उक्त युवक को पकड़ लिया.
पुलिस को सूचना देने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी बी चतुर्वेदी व अन्य पुलिस बल पहुंच कर उक्त युवक को जेल भेज दिया. जबकि महिला का मेडिकल जांच के लिये अस्पताल भेजा गया. इस बाबत मुफस्सिल थाना में धारा 376, 511 भादवि के तहत कांड संख्या 31/16 दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.