बरहरवा : थाना क्षेत्र के मेनरोड स्टेट बैंक के समीप एक ऑटो दुघर्टना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक शिवापहाड़ की ओर से एक बिना नंबर का ऑटो बरहरवा रेलवे स्टेशन जा रहा था. ऑटो तेज गति होने के कारण इसी दौरान स्टेट बैंक के समीप पोल से टकरा गया और ऑटो नाला में जा घुसा.
जिससे महेश मालतो(20), ताला सोरेन(30), अजय रविदास(11), मरवली मुर्मू(38), संजय टुडू(9 माह), अविनाश सोरेन(10), एलिजावेथ टुडू (25) आदि लोग घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज हेतु सीएचसी बरहरवा में भरती कराया गया. जहां डॉ केडी मुर्मू ने प्राथमिक इलाज किया. मामले की जानकारी मिलते ही बरहरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी.