साहिबगंज : 29 दिसंबर को रांची में आहूत विजय संकल्प रैली को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को साप्ताहिक हाट में जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित सिंह, भाजयुमो नेता मनोज पासवान, नित्यानंद गुप्ता ने पूरे हाट मे घूम-घूमकर आमंत्रण पत्र बांटा.
इसके पूर्व सांसद देवीधन बेसरा ने परिसदन में बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी ली. मौके पर भाजपा नेता पाचू सिंह, पवन सिंह, दिनेश पटेल, मनोज पासवान, उज्ज्वल मंडल, सहित कई लोग उपस्थित थे. मंडरो प्रखंड के मिर्जाचौकी में गुरुवार को पूर्व विधायक ताला मरांडी के नेतृत्व में गांव-गांव घूम-घूम कर विजय संकल्प रैली का सफल बनाने को लेकर आमंत्रण पत्र बांटा गया.
ताला मरांडी ने बताया कि विजय संकल्प रैली को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र से ढ़ाई हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है एवं विजय संकल्प रैली को सफल बनाया जा सके. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष अजय भगत, पप्पू साह, विजय चौधरी, प्रमोद गुप्ता, पप्पू मोहली, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. बोरियो प्रतिनिधि के अनुसार बोरियो में भी प्रखंड अध्यक्ष भाजयुमो नरेंद्र शर्मा, अमर दास, दिवाकर साह, शिवशक्ति पंडित, सहित कई लोग घूम-घूम कर आमंत्रण पत्र बांटा.