बरहरवा : हत्या, मोटरसाइकिल चोरी, मंदिर में चोरी सहित अन्य कई मामले में फरार चल रहे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बरहरवा इंस्पेक्टर कपिलदेव प्रसाद केसरी के नेतृत्व में बरहरवा थाना प्रभारी अश्लोक सिंह व रांगा थाना प्रभारी प्रदीप दास ने विंदुधाम पथ निवासी मनोज ठाकुर को गिरफ्तार किया है.
इंस्पेक्टर बरहरवा थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि मनोज ठाकुर रांगा थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड के समीप से हुई मोटरसाइकिल चोरी कांड संख्या 22/15, राधानगर थाना क्षेत्र के बालुग्राम निवास हराधन शेख की हत्या मामले में कांड संख्या 35/15, बरहरवा सब्जी मंडी से नरेंद्र सिंह की हुई मोटरसाइकिल चोरी कांड संख्या 68/15 व बरहरवा विंदुधाम मंदिर में 16 अगस्त 2013 को मां विंदुवासिनी की मूर्ति चोरी मामले में चार्जशीटेड था. इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार मनोज ठाकुर से कई मामले में पूछताछ की गयी है और पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. उसे जेल भेज दिया. मौके पर बरहरवा थाना प्रभारी अश्लोक सिंह,रांगा थाना प्रभारी प्रदीप दास के अलावे अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.