साहिबगंज : मार्च लूट को रोकने तथा फर्जी बिल पास न हो इसके लिए बुधवार को डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कोषागार का निरीक्षण किया. इस दारौन अब तक किये गये भुगतान व सरेंडर राशि की जानकारी ली. मौके पर डीडीसी प्रेमकांत झा, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, एसी निरंजन कुमार, प्रभारी डीटीओ अमित प्रकाश उपस्थित थे.
डीएसपी ने की कई कांडों की समीक्षा:
साहिबगंज. सदर डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद ने जिरवाबाड़ी व नगर थाना क्षेत्र में दर्ज कई मामलों में ध्रुव चौधरी को पचगढ़ तथा नॉर्थ कॉलोनी में अशोक यादव के मामले तथा दारू के मामले में छापामारी की तहकीकात की. मौके पर सअनि वहाब खान उपस्थित थे.