निशान लेकर निकली श्याम भक्तों की टोली
Advertisement
श्याम महोत्सव . शहर में श्रीकृष्ण का लगा जयकारा
निशान लेकर निकली श्याम भक्तों की टोली शहर में शनिवार को श्री श्याम निशान पद यात्रा निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूरे नगर का भ्रमण किया. वहीं निशान यात्रा में बच्चों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. हर किसी के चेहरे पर बसंत उत्सव की खुशी दिख रही […]
शहर में शनिवार को श्री श्याम निशान पद यात्रा निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूरे नगर का भ्रमण किया. वहीं निशान यात्रा में बच्चों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. हर किसी के चेहरे पर बसंत उत्सव की खुशी दिख रही थी.
साहिबगंज : पुरूषोत्तम गली स्थित खाटू श्याम मंदिर में शुरू हुए दो दिवसीय श्याम बसंत महोत्सव के लिए शनिवार को सुबह 10 बजे चौक बाजार स्थित अमख पंचायत भवन से श्री श्याम निशान पद यात्रा निकाली गयी. इस दौरान भजन होलिया में उड़े रे गुलाल… पर श्याम भक्त झूम उठे. यात्रा के पूर्व पंचायत भवन में विधिपूर्वक श्री श्याम निशान की पूजा-अर्चना पुरोहित व भक्तों द्वारा की गयी. निकली निशान यात्रा को नगर भ्रमण कराया गया.
इसमें राजस्थानी वेश भूशा में मारवाड़ी समाज के करीब एक हजार श्रद्धालुओं न हिस्सा लिया. हर किसी के चेहरे पर बसंत उत्सव की खुशी देखने को मिली. श्री श्याम निशान यात्रा में कार्यक्रम संंयोजक आशीष अग्रवाल, अंकित शर्राफ, मोनी शर्राफ,विवेक अग्रवाल, सूरज शर्मा, रितेश खुटानिया, मोती तंबाकूवाला, विकास शर्मा, चंद्रभान शर्मा, अंशु, गोपाल कृष्ण टेकरीवाल, गोपी कृष्ण शर्मा, बाल कृष्ण शर्मा, महेंद्र पोदार, राजेंद्र पोदार, पवन दीवान, अनिल शर्मा, चेतन भरतिया सहित शहर के हजारों महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement