राजमहल : राजकीय माघी पूर्णिमा मेला घूमने आ रही एक युवती का राजमहल-उधवा एनएच-80 पथ पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के उधवा खाडीटोला निवासी हेमंतो मंडल की पुत्री पिंकी कुमारी (उम्र 16 वर्ष) अपने राजमहल निवासी एक रिश्तेदार के साथ माघी मेला मोटरसाइकिल से आ रही थी. राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर दुर्गा मंदिर के समीप एनएच-80 पथ पर एक ट्रैक्टर ने पीछे से ठोकर मार दी.
जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. पिंकी कुमारी को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने पिंकी को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरा इलाजरत है. जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.