साहिबगंज : कुछ दिनों से शीतलहर व घने कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. मालदा-साहिबगंज रेलखंड पर कई एक्सप्रेस व लोकल ट्रेन विलंब से चल रहीं हैं. स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि शनिवार को 14056 डॉउन डिबरूगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से आठ घंटे विलंब से चली. वहीं 13484 डाउन मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पांच घंटे विलंब से चली.
जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 29 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेल दोहरीकरण के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है.