उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों को विराेध का सामना करना पड़ा. पुलिस को कार्रवाई करने से कुछ ग्रामीणों ने रोका. पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को रोकने को लेकर राधानगर थाना पुलिस ने कांड संख्या 11/16 धारा 143, 379, 307 तथा 504 के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें अमानत निवासी समीर शेख, नुरूल मौलवी, असराउल शेख, ज्योत्सना बीवी, कुलसुम बीवी, हारू शेख सहित 85 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है.
राधानगर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार दास ने बताया कि बीते नौ जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर अमानत में छापेमारी की जानी थी. सूचना थी कि जाली नोट का बड़ा खेप अमानत गांव में संदिग्ध के घर पर रखा गया है. जब थाना पुलिस छापेमारी के लिये पहुंची तो सरकारी काम में बाधा दिया गया तथा शरारती तत्व पुलिस बल के साथ बदतमीजी की.