30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल काटने को लेकर दो पक्षों में 300 राउंड फायरिंग

– ग्रामीणों में दहशत – रामपुर टोपरा दियारा की घटना – गोलीबारी में एक गाय मरी साहिबगंज : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर टोपरा दियारा के बिहार व झारखंड की सीमा पर गुरुवार दोपहर 10 बजे से एक बजे तक दो गुटों के बीच जमकर गोली बारी हुई. जिसमें एक गाय मर गयी. […]

– ग्रामीणों में दहशत

– रामपुर टोपरा दियारा की घटना

– गोलीबारी में एक गाय मरी

साहिबगंज : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर टोपरा दियारा के बिहार व झारखंड की सीमा पर गुरुवार दोपहर 10 बजे से एक बजे तक दो गुटों के बीच जमकर गोली बारी हुई.

जिसमें एक गाय मर गयी. मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में 500 बीघा क्षेत्र में लगी कलाई की फसल को लुटने के लिए हर वर्ष दियारा के अपराधी आते हैं और बंदूक की नोक पर गोली बारी कर फसल लूट कर ले जाते हैं.

इसी क्रम में गुरुवार को श्रीनिवास यादव उर्फ पगला यादव, धर्मेद्र यादव व परशुराम मंडल शहबाली यादव के बीच जमकर गोली बारी हुई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों गुट से लगभग 60 से 70 अपराधी चरित्र के लोग आये और एके 47, दो नाली, इंसास के साथ गोलीबारी करने लगे. गोलीबार का मकसद ग्रामीणों का डराना था. इससे गांव में भगदड़ मच गयी.

जो व्यक्ति जहां थे, वहीं जमीन पर सो गये. कई लोग घर में बंद हो गये. ग्रामीणों ने फोन कर इसकी सूचना एसपी को दी. इसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी निलेश कुमार, प्रशिक्षु पुअनि प्रयाग दास, दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके पूर्व सभी लोग भाग गये. थाना प्रभारी निलेश कुमार ने कहा कि गोलीबारी हुई है. जिसमें एक गाय की मौत हो गयी है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर एसपी अवध बिहारी राम ने कहा कि गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है. पुलिस कैंप कर रही है. साथ ही घटना पर नजर रखे हुए है. इधर गोलीबारी से ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें