अनूप के मौत के बाद परिजनों का हाल बुरा 17 दिसंबरफोटो संख्या- 06, 07 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन-रोते-बिलखते मृतक की मॉं व घटना की जानकारी लेते पुलिस.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के बहिरग्राम के समीप ट्रक के चपेट में आने से मयूरकोला गांव निवासी अनूप हेंब्रम की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अनूप हेंब्रम की पत्नी के अलावे दो बच्चे हैं. घर में कमाने वाला एक मात्र अनूप ही था. अनूप के बड़े भाई नोएल हेंब्रम ने बताया प्रत्येक दिन की तरह आज भी काम करने के लिए हसामल पत्थर कंपनी में काम करने के लिए जा रहा था. उन्होंने कहा कि अनूप कंपनी में एक ट्रक के खलासी के रूप में काम करता था. ड्यूटी जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. नोएल ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. वहीं नोएल हेंब्रम के लिखित शिकायत पर थाना में ट्रक चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं घटना की सूचना पाते ही मालपहाड़ी मुखिया मंगल हांसदा घटना स्थल पर पहुंचे तथा प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की. जिस पर प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया.पहले भी हो चुकी है कई घटनाएंमालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक क्रशर मशीन व खदान से चिप्स व पत्थर लोड कर पश्चिम बंगाल सहित बांग्लादेश भेजा जाता है. मालपहाड़ी से पाकुड़ आने के क्रम में कई बार चालकों की लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं हो चुकी है. यदि बहिरग्राम मोड़ के समीप पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग लगा दी जाय तो निश्चित रूप से ऐसी घटनाएं नहीं घटेगी.
BREAKING NEWS
???? ?? ??? ?? ??? ??????? ?? ??? ????
अनूप के मौत के बाद परिजनों का हाल बुरा 17 दिसंबरफोटो संख्या- 06, 07 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन-रोते-बिलखते मृतक की मॉं व घटना की जानकारी लेते पुलिस.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के बहिरग्राम के समीप ट्रक के चपेट में आने से मयूरकोला गांव निवासी अनूप हेंब्रम की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement